
:- संस्थानिक प्रसव को बढ़ावा देने हेतु होम डिलीवरी मुक्त कैंपेन की सफलता पर मिला सम्मान
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में गयाजी जिले के टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत के वर्तमान मुखिया दिलीप प्रसाद यादव को संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए होम डिलीवरी मुक्त कैंपेन में उत्कृष्ट योगदान हेतु केंद्रीय मंत्री माननीय जीतन राम मांझी एवं जिला पदाधिकारी गया द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सूचकांकों में से एक संस्थागत प्रसव की दर को बढ़ाना प्राथमिकता में शामिल था। चयनित पंचायत में यह अभियान अत्यंत प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप संस्थागत प्रसव की दर में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई।
पूर्व मुखिया श्रीमती अनीता देवी की सराहनीय भूमिका :–
समारोह में पूर्व पंचायत मुखिया अनीता देवी की भी विशेष सराहना की गई। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आशा सेविकाओं, जीविका दीदियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रति माह बैठक आयोजित कर अभियान की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपने निजी संसाधनों (जैसे वाहन) के माध्यम से गर्भवती को सुरक्षित अस्पतालों तक पहुंचाया। जहां पहले पंचायत में संस्थागत प्रसव की दर मात्र 05-10 प्रतिशत थी, वहीं यह बढ़कर 90-95 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जो एक अनुकरणीय उपलब्धि है।
राज्य स्तर पर अभियान का विस्तार :- इस अभियान की सफलता को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा 11 जिलों के 27 प्रखंडों की 80 पंचायतों में होम डिलीवरी मुक्त पंचायत कैंपेन लागू करने का निर्णय लिया गया है। गया जिले की 18 पंचायतों में इस माडल को अपनाकर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
इस उपलब्धि की मान्यता स्वरूप वर्तमान मुखिया दिलीप प्रसाद यादव एवं पूर्व मुखिया अनीता देवी को मंच पर आमंत्रित कर सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया।
Leave a Reply