
गया जिले के गया कोडरमा रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी–कोलकाता एक्सप्रेस (13152/13151) का ठहराव सोमवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हरि झंडी दिखाकर शुरू किया। यह महत्वपूर्ण निर्णय केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री तथा गयाजी के सांसद जीतनराम मांझी के प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे मंत्रालय से इस संबंध में विशेष अनुरोध कर मांग को पूरा कराया। दो अगस्त 2025 से गुरपा स्टेशन पर ट्रेन का नियमित ठहराव सुनिश्चित कर दिया गया है। ट्रेन अब प्रतिदिन कुछ मिनटों के लिए गुरपा में रुकेगी। जिससे स्थानीय यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे खासकर छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों और श्रमिकों को दूरदराज की यात्रा करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर मांझी ने कहा कि यह ठहराव न केवल क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे लोगों को रोजगार और व्यापार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आगे भी गया जिले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर खुशी की लहर है और उन्होंने जीतनराम मांझी का आभार व्यक्त किया है। मौके पर रेल धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारी, रेल पुलिस, समाजसेवी सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
Leave a Reply