डुमरीचट्टी रेल पुल के नीचे अंडरपास निर्माण की मांग तेज, फतेहपुर में जनप्रतिनिधियों ने किया मोर्चा गठन

गया-कोडरमा रेलखंड के ढाढ़र ब्रिज के नीचे डुमरीचट्टी स्थित रेलवे अंडरपास निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर रविवार को फतेहपुर प्रखंड के धरहराकलां पंचायत अंतर्गत कालका मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संतोष शर्मा ने की, जिसमें नौडीहा झुरांग, जयपुर और धरहराकलां पंचायत सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य डुमरीचट्टी रेल पुल के नीचे से अंडरपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक जनआंदोलन की रणनीति बनाना और एक संगठित मोर्चा का गठन करना था।

बैठक में उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र यादव ने कहा डुमरीचट्टी रेलवे लाइन पर न तो कोई रेल क्रॉसिंग है और न ही अंडरपास। ऐसे में स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे। हम सब क्षेत्रवासी मिलकर अंडरपास की मांग को लेकर मोर्चा बनाए हैं और इस मुद्दे को जिला स्तर तक ले जाएंगे।

इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता छोटू यादव ने बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि बारिश के दिनों में पानी भर जाने से लोगों को रेलवे लाइन पार करना जोखिम भरा हो जाता है। कई बार बीमार मरीज या स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर अंडरपास नहीं बना, तो हमारी लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक जारी रहेगी।

बैठक में महताब आलम, 20 सूत्री सदस्य मीनू आलम, राजू चौधरी, गुड्डू साव, धीरेन्द्र कुमार, भोलू अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आने वाले दिनों में एक जनजागरूकता अभियान चलाकर रेलवे व प्रशासन से इस मांग को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।