नहर में डूबने से किशोरी की हुई मौत, गांव में छाया मातम।

बेलागंज थाना क्षेत्र के चुड़ीहारा बिगहा गांव के समीप नहर में डूबने से रेखा कुमारी पिता संजय मांझी की हुई मौत।सूचना मिलने के बाद बेलागंज थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घटना रविवार की सुबह 7:00 की बताई जाती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन के लिखित आवेदन पर करवाई किया जाएगा।