Breaking news:- टनकुप्पा में भीषण सड़क हादसा, रेलवे पटरी लदा ट्रेलर पलटा,चालक की स्थिति नाजुक।

गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के जियन विगहा गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब रेलवे की पटरी लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक इंजन से दबा हुआ है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि चालक की मौत हो गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर टनकुप्पा स्टेशन की ओर जा रहा था और स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंचते ही चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। भारी भरकम रेलवे की पटरियों से लदा ट्रेलर सड़क पर पलट गया, जिससे रेलवे की पटरिया  सड़क पर बिखर गईं और आवागमन ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही टनकुप्पा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। पुलिस ने इंजन के नीचे दबा हुआ चालक को रेस्क्यू कर बचाने एवं निकालने का प्रयास कर रही है। जे सी बी लगाकर इंजन को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस प्रशासन यातायात बहाल करने में जुटा है।