
शुक्रवार को फतेहपुर पुलिस ने 7 बाइक समेत 1050 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। झारखंड से शराब तस्करी करने के लिए लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कि गई है। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एसआई अमरेंद्र कुमार, एसआई सतीन कुमार, एएसआई चंदन कुमार, एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के हलमता गांव के समीप से 7 बाइक के साथ में 1050 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। मौके पर से शराब तस्कर पुलिस को देखते ही शराब छोड़कर फरार हो गया। बरामद शराब व बाइक को थाना लाया गया है। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Leave a Reply