उपभोक्ताओं को स्वतः मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ, किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं : जेई

:- बिजली विभाग ने शिविर लगाकर लोगो को दिया योजना की जानकारी

स्थानीय बिजली विभाग कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क के किनारे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें
बिहार सरकार द्वारा घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त में 125 यूनिट बिजली देने की योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में विद्युत आपूर्ति फतेहपुर के
कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार शिविर में आए लोगों को उक्त योजना के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को बचाने के लिए विद्युत विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। जेई ने कहा कि राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बिजली उपभोगता को राहत देने के लिए प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली खपत पर छूट दी है। इस योजना के लिए किसी आवेदन की जरूरत नहीं है। ओटीपी या लिंक पर क्लिक नहीं करना है। इसका उपभोक्ताओं को स्वत लाभ मिलेगा। किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने पर ठगी के शिकार हो सकते हैं। जुलाई 2025 के बिजली उपभोग पर इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। पूर्व से ही राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता
योजना के तहत अनुदान दिया जा रहा है । विस्तारित योजना 125 यूनिट प्रतिमाह खपत तक निशुल्क बिजली के पात्र सभी घरेलू उपभोक्ता होंगे। उपभोक्ताओं को अगले तीन वर्षों में 1.1 किलोवाट सौर संयंत्र लगाने के लिए किसी आवेदन, ओटीपी या लिंक पर क्लिक करने की जरूरत नहीं, ठगी से बचें। इसमें कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता दी जाएगी एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त सब्सिडी के लिए प्रावधान किया जाएगा। यह योजना शहरी और ग्रामीण सभी घरेलू भुगतान के लिए है। बिजली बिल में राज्य सरकार का अनुदान शीर्षक के अंतर्गत कुल सब्सिडी की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होगी। इसमें 125 यूनिट मुफ्त बिजली की पूरी सब्सिडी शामिल रहेगी।