गया जी में मंत्री अशोक चौधरी ने 151 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला था बिना टायर, ट्यूब, हेडलाइट गाङी जैसा बिहार

गया. बिहार के गया जी में मंत्री अशोक चौधरी ने 151 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. गया जी के बेलागंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें कई ऐसी योजनाएं हैं, जो पिछले तीन दशक से चिरप्रतीक्षित मांग थी. वही, इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर जमकर तंज कसा. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास का इतिहास लिखा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना टायर ट्यूब हेडलाइट वाली गाङी जैसा बिहार मिला था

वही, अशोक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि बिहार में 2020 के बाद रिवर्स माइग्रेशन पर काम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा बिहार मिला था, जिसकी स्थिति उस गाड़ी जैसी थी, जिसमें न टायर न ट्यूब और न ही हेडलाइट था. तब बिहार कैसा था, क्या बिहार था, यह हर कोई जानते हैं. बिहार ऐसा मिला था, जिसमें जंगल राज था. जेलब्रेक जैसी घटनाएं होती थी. जातीय उन्माद होता था. इस तरह का बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला था. बिना टायर ट्यूब हेडलाइट जैसी गाड़ी वाले बिहार को पटरी पर लाया गया और 2020 के बाद बिहार में रिवर्स माइग्रेशन पर काम हो रहा है.

रीतलाल यादव पर कई केस दर्ज है

वही, तेजस्वी के विधायक रीत लाल यादव के सामने इच्छा मृत्यु मांगा है, इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, कि सबको पता है, कि उन पर कितना केस दर्ज है, यह हम सब जानते हैं. वही, मालेगांव ब्लास्ट पर कहा, कि यह भी कोर्ट का मामला है, और साक्ष्य नहीं मिले, तो उन्हें बरी किया गया.

तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं

वही, तेजस्वी यादव के दावे कि 2025 में उनकी सरकार बनेगी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सपना देखने में किसी को रोक नहीं है. किसी को मनाही नहीं है. 2010 में राजद की सबसे कम सीट 22 आई थी, इस बार उसे आंकड़े से भी कम सीट आएगी. हम लोग बिहार का विकास कर रहे हैं और यही वजह है कि आज 151 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इसमें सड़क मार्ग की महत्वपूर्ण योजना शामिल है. बिहार में बिजली, शिक्षा, रोजगार सभी क्षेत्र में विकास हुआ है और अब रिवर्स माइग्रेशन पर काम हो रहा है. वहीं, बेलागंज विधायक ने कहा, कि हमने जो वादा किया था बेलागंज की जनता से, उसे पूरा किया जा रहा है.

बिना टायर ट्यूब वाली गाङी जैैसा बिहार मिला था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार का विकास शुरू किया. बिजली लाई, सड़के बनवाई, पेयजल की समस्या दूर हुई, रोजगार के अवसर लाए, तमाम विकास के कार्य शुरू किए गए. अब 2020 से रिवर्स माइग्रेशन पर काम हो रहा है.

इस मौके पर नगर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष काशिफ अंसारी, युवा जिला महासचिव हुजैफा कादरी, नगर प्रखंड उपाध्यक्ष विपिन कुमार, नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, जदयू नेता चंद्र भूषण दास, लोजपा जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, विकास कुमार, वीरेंद्र सिंह, इरशाद अंसारी, हकीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहे.