
फतेहपुर। साइबर ठग पैसा ठगी करने का नया मामला इजाद किया है। इस बार ठगों के निशाने पर थाना में केस दर्ज कराने वाले लोग हैं। रविवार को फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के नाम पर थाना में केस दर्ज कराने वाले रजौली थाना क्षेत्र के सिवोडाबर निवासी दिनेश चौधरी को फोन कर केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पैसे की मांग किया है। पैसा फोन पे पर भेजने की बात कही। वहीं पैसा भेजने के बाद केस में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी करने की बात कही। वहीं वादी ने ठग से कहा कोई भी पुलिस आनलाइन पेमेंट नहीं मांगती है, तो ठग ने झांसा देते हुए कहा कि सरकार ने नया नियम निकाला है।
इधर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि साइबर ठग की बातचीत का ओडियो प्राप्त हुई है। पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।
क्या था मामला।
24 जुलाई को दिनेश चौधरी के रिश्तेदार पहाड़पुर स्टेशन पर उतरे थे। वहीं आटो रिक्शा पर बैठने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुई थी। इसी मामले को लेकर थाना में केस दर्ज किया गया था।
Leave a Reply