
गुरु व शिष्य का संबंध सदियों से रहा है। लेकिन वर्तमान समय में बहुत कम ऐसे गुरु हैं, जिनका अपने शिष्य के साथ लगाव देखा जाता है।
सरकारी स्कूल में अपने प्यारे शिक्षक की विदाई पर बच्चे फूट-फूट कर रो पड़े। यह भावुक दृश्य तब देखने को मिला जब शिक्षक का तबादला हो गया और उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा। बच्चों का अपने शिक्षक के प्रति यह गहरा लगाव बताता है कि कैसे एक गुरु न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान भी बना लेते हैं।
फतेहपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोली से सामने आई है। जहां 22 सालों से स्कूल में पदस्थापित शिक्षक प्रमोद कुमार की विदाई समारोह में बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इससे बढ़कर एक टीचर के लिए सम्मान और पुरस्कार क्या हो सकता है। तस्वीर से यह पता चलता है कि शिक्षक ने बच्चों के दिलों पर कैसे राज किया। बच्चों के आंखों में आंसू इस बात का गवाह है कि शिक्षक द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में तैयार किया गया माहौल से बच्चे काफी खुश हैं।
Leave a Reply