
वजीरगंज(गया); थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के मीरगंज में रविवार की देर रात पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ पोली के घर से नगद राशि एवं गहने सहित तीस लाख रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी हो गई।सोने चांदी के कीमती गहने उनकी पत्नी एवं मां के थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस पूरे दिन उद्वेदन के प्रयास में अपने विभिन्न संसाधनों के सहारे खाक छानते रही लेकिन शाम तक परिणाम कुछ नहीं मिल सका। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना में शामिल गिरोह की खोजबीन कर चोरी के सामान बरामद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उद्भेदन जल्द हो इसके लिए सभी तरह के तंत्र लगाए गए हैं। पीड़ित गृह स्वामी राजेश कुमार ने बताया कि मेरे बेटे को पढ़ाई के लिए प्रदेश से बाहर जाना था, जिसके लिए शनिवार को ही बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकासी करके लाए थे जो घर में रखा था।पत्नी को विवाह के समय उपहार में मिले हुए एवं बाद में खरीदे गए गहने तथा मेरी मां के भी पुराने गहने एक साथ एक कमरे के लॉकर में रखे थे।इन गहनों का मूल्य करीब अट्ठाइस लाख से उपर थे।नगद राशि सहित ए सभी गहने चोरी हो गई।उन्होंने बताया कि बदमाश गहने के साथ हमलोग के सभी प्रकार के शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र तथा पत्नी को सरकारी सेवा में नियोजन संबंधी सभी दस्तावेज भी ले गया।वे बताते हैं कि रात को हम लोग को सोए हुए अवस्था में बदमाशों ने मकान के बाहर से खिड़की तोड़कर घुस गया और अलमीरा खोलकर सारे गहने चुन चुन कर निकाला और उसी खिड़की के रास्ते बाहर चला गया। बदमाशों को इतनी पक्की जानकारी थी कि जिस कमरे में गहने रखे थे उसी की खिड़की तोड़ा। पूरी रात घटना का आभास हम लोग को नहीं हो सका। जिस कमरे में चोरी हुई उसका दरवाजा भी हम लोग ताला लगाकर बंद रखे हुए थे, जो ज्यों का त्यों बंद ही रह गया और बदमाश बाहर से ही अपना काम करके निर्भीकता पूर्वक निकल गया। चोरी की इस बड़ी घटना के बाद पूरे नगर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। नगर वासी किसान से लेकर व्यवसायी तक काफी भयभीत हो गए हैं।इस महीने(जुलाई)में एकही तर्ज पर चोरी की यह पाचवीं घटना है, लेकिन पुलिस एक भी उद्भेदन नहीं कर सकी है। पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके कारण उनका मनोबल बढ़ते चला जा रहा है।
Leave a Reply