
गयाजी। इनरव्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी द्वारा मानवता की सेवा में एक और प्रशंसनीय कदम उठाया गया। क्लब की अध्यक्षा प्रिया डालमिया के नेतृत्व में नई गोदाम स्थित अन्नपूर्णा भवन में लगभग 100 भूखे व्यक्तियों को भोजन कराकर सेवा कार्य किया गया।इस सेवा कार्यक्रम में क्लब की सचिव सुरभि कुमारी भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भोजन वितरण में सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाकर मानवीय मूल्यों को सशक्त बनाना था।क्लब की ओर से यह संदेश दिया गया कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। इनरव्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी समय-समय पर ऐसे सेवा कार्यों के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाता रहा है।
Leave a Reply