
प्रखंड के पुरनीबथान निवासी अजय कुमार ने वर्ल्ड लिफ्टिंग कंप्टीशन में बैंकेकाक को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया। वर्ष 2010 में 32 बीआरटीएफ बीआरओ में चयन हुआ था। अभी श्रीनगर में कार्यरत है। वर्ल्ड लेवल लिफ्टिंग चैम्पियनशिप खेल वियतनाम में हुआ है। इससे पहले अजय पुणे और गुजरात में एशियन लेवल लिफ्टिंग खेल में प्रथम स्थान लाया था। अजय के पिता किसान है। प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरकारी विद्यालय से शुरू की। ग्रेजुएशन की पढ़ाई गृह क्षेत्र गया से की। अजय द्वारा लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने की खबर सुनकर स्वजनों में खुशी का माहौल बन गया। स्वजन खुशी में घर एवं पड़ोस में मिठाई बाटा और प्रसन्नता व्यक्त किया।
Leave a Reply