फतेहपुर में 45000 पशुओं को दिया जाएगा लंपी रोग का टीकाकरण

पशुओं को लंपी स्कीन रोग से बचाव के लिए पशु चिकित्सा द्वारा टीकाकरण का शुरूआत शनिवार से होगा। प्रखंड के सभी 18 पंचायत एवं एक नगर पंचायत में वैक्सिनेटर पशुपालकों के घर जाकर टीकाकरण करेगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह चर्म रोग वर्षात के दिनों में पशुओं में अधिक होती है। टीकाकरण 19 जुलाई से शुरू होगा जो आगामी एक पखवारा तक चलेगा। कोई मवेशी टीकाकरण से छूटे नहीं, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। जिला पशु चिकित्सा विभाग से प्रखंड में 45000 मवेशियों के बीच टीकाकरण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रखंड पशु चिकित्सक डा. प्रवीण रंजन ने बताया कि टीकाकरण को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत में एक वैक्सिनेटर को लगाया गया है। टीकाकरण का किट उपलब्ध करा दिया गया है। टीकाकरण का निगरानी किया जाएगा। वैक्सिनेटर टीम में गुड्डू कुमार, शिवकुमार, विकास कुमार, गणेश कुमार, यद्दु कुमार, कमलेश कुमार, स्वरूप यादव, तिलक सहित अन्य शामिल हैं।