
परैया प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली मोरहर नदी की दोनों शाखाओं में अचानक पानी का तेज बहाव आने से रेलवे पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी केसीसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी बाल बाल बचे। वही निर्माण कार्य में लगे मशीन, जनरेटर, सरिया,कर्मियों के रहने वाले कंटेनर आदि तेज बहाव में बह गया। केसीसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कंस्ट्रक्शन मैनेजर अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि नदी में अचानक आई पानी की तेज धार के कारण कंपनी का काफी सारा सामान नदी में बह गया। आसपास नदी का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ने लगा। रेलवे पुल पर काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले कई उपकरण और सामग्रियां पानी के तेज बहाव में बहने लगे। क्रेन मशीन, डी जी जेनरेटर, सरिया, कंटेनर आदि समान मिलाकर कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। तिवारी ने बताया कि डैम से बिना सूचना के काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण घटना हुई है। पानी छोड़े जाने की सूचना मिलती तो कंपनी को नुकसान से बचाया जा सकता था।
Leave a Reply