बेलागंज में कुआं से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस।

बेलागंज थाना क्षेत्र के काजी दौलतपुर गांव के बधार स्थित एक कुआं से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया। शव की पहचान उसी गांव के संतोष सिंह के पुत्र के रूप में हुई। जो दो दिनों से घर से लापता था।
ग्रामीणों ने बेलागंज पुलिस को सूचना दी कि काजी दौलतपुर गांव से उतर दिशा में अवस्थित कुंआ में एक शव है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंआ से बाहर निकाला। जिसकी पहचान उसी गांव के निवासी संतोष सिंह के तेईस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृत सोनू की शादी पिछले वर्ष दिसम्बर में शादी हुई थी। जो दो दिन पूर्व यानि बुधवार की देर रात घर से निकला था। जिसकी खोजबीन जारी थी। लेकिन कही कोई पता नहीं चल पाया था। जिसकी लिखित सूचना बेलागंज थाना को दे दी गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव के बधार में रहे एक कुआं में एक शव को देखा। जिसकी पहचान पहचान लापता सोनू कुमार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण हेतु एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला है। पानी में ज्यादा समय तक रहने के कारण फूला हुआ था। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।