
परैया प्रखंड के मंझीयावां पंचायत स्थित उपरहुली गांव में शुक्रवार को जदयू नेता और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण विकास मंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक किया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से बात कर आयोजन को सफल बनाने की रणनीति बनाई। ज्ञात हो कि 13 जुलाई को उपरहुली गांव में युवा जदयू समागम में बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का आगमन होना है जिसमें क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों छात्र को सम्मानित किया जाना है। युवा जदयू जिला अध्यक्ष सतीश पटेल, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार उर्फ शिवजी व युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष गीतेश कुमार ने बैठक के बाद स्थल का निरीक्षण किया।गीतेश कुमार ने बताया कि आयोजन को लेकर पंचायत की महिला मुखिया संगीता कुमारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार उर्फ शिवजी और शिक्षाविद उत्साहित है।सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के सम्मान समारोह को लेकर उत्सुकता दिखाई।कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार और युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।निरीक्षण के क्रम में युवा जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सोनू कुमार,अर्पित कुमार, श्रीकांत कुमार आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply