
फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा पंचायत के सिमरिया गांव में बीते रात घटी मारपीट की घटना में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। पीड़ित इंद्रदेव कुमार ग्राम सिमरिया टोला नावाडिह ने फर्द ब्यान में बताया कि की बीते आठ जुलाई दिन मंगलवार की रात 10 बजे मिथलेस कुमार, कमलेश कुमार, सरयु यादव सभी ग्राम सिमरिया, टोला नावाडिह, रौशन कुमार ग्राम केवटी थाना अतरी, मनीष कुमार ग्राम देवचंदपिपरा, विनोद यादव, सुंदरम कुमार, सोना देवी तीनो ग्राम सिमरिया, मालो देवी ग्राम केवटी थाना अंतरी सभी मिलकर मेरे घर पर चढ़कर मारपीट करने के नियत से लाठी डंडा लेकर पहुंचा। कुछ लोग पैदल एवं कुछ बाईक से आया। सभी गाली देते हुए लाठी डंडा एवं फैट मुक्का से मारपीट से करने लगा। जिसमे हमे गंभीर चोट लगी। घटना को देख हमे बचने आए भाई छोटु कुमार एवं चाची मुन्नी देवी के साथ लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। चिकित्सक ने मुन्नी देवी को गंभीर चोट लगने के कारण मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में सोनी देवी, मालो देवी, रौशन कुमार को गिरफ्तार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply