दोस्त ने दोस्त को मारा गोली, एक युवक की हुई मौत। जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर। थाना क्षेत्र के लोधवे के पास स्थित पहाड़ पर मंगलवार की शाम को युवक की सिर में मारकर हत्या कर दी।मृतक राहुल फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी राजु राम के पुत्र था। वह अपने छः दोस्तों के संग राजाकोठी पहाड़ घुमने के लिए बाइक से गया था।वहीं पहाड़ पर ही एक दोस्त के साथ उसकी किसी बात को लेकर नोंक झोंक होने लगीं। इसी दौरान पहले से पास में रहे हथियार को निकाल कर नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही राहुल गिर पड़ा। वहीं गोली मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया।दोस्तों के द्वारा शोर मचाया गया।मौके पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से राहुल को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में लाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।दोस्तों ने बताया कि गोली मारने वाला युवक फतेहपुर नगर पंचायत का ही रहने वाला है। वहीं गोली मारने वाला युवक ने ही घर आकर राहुल को गोली लगाने की बात कही।


घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकाला था।


राहुल अपने घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकाला था।उसकी मां ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को कोचिंग के निकाला था।हालांकि घर‌‌ से आठ किलोमीटर दूर पहाड़ पर राहुल कैसे पहुंचा इसी बात परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा कोठी पहाड़ी पर राहुल अपने दोस्तों साथ पार्टी करने गया था।उन्हीं में से एक दोस्त ने गोली चलायी थी।


पुलिस गोलीबारी करने वाले युवक का नाम का नहीं कर रही है खुलास।


इधर मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि गोली मारने युवक की पहचान के लिए राहुल के अन्य दोस्तों से पुछताछ किया जा रहा है।वहीं मामले की जांच के लिए एसएसपी ने वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले की जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही है।