केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सीएचसी का दौरा।

फतेहपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सीएचसी फतेहपुर का जायजा लिया।शरद कुमार के नेतृत्व पहुंची टीम ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर सभी उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्था की बारिकी से देखा।मरीजों के लिए केन्द्र में मिल रही सुविधा की जानकारी अस्पताल प्रबंधक से लिया. अस्पताल में ओडी सेंटर,दवा केन्द्र,जांच केन्द्र,प्रसुति केन्द्र सहित अन्य विभागों का निरिक्षण किया।वहीं अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ केन्द्रीय टीम ने बैठक कर कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया।वहीं केन्द्र में भर्ती मरीजों से भी उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जानकारी लिया।