
परैया:-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने क्षेत्रीय जनसंपर्क और जनसमस्याओं को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रखंड के अजमतगंज पंचायत में समस्या व समाधान यात्रा का आयोजन हुआ। यात्रा का नेतृत्व बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने किया। डाकबंगला में अजमतगंज,परैया बाजार, उतरी बाजार,जमालपुर,बंधु बिगहा,सखवा, महादेवपुर, सरबदीपुर,दखनेर,सलेमपुर के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी स्थानीय समस्याएं नेताओं के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने वर्तमान में मतदाता सूची पुनरिक्षण के ज्वलंत मुद्दा को रखा। जिससे आम मतदाता में उथल पुथल का माहौल है। नेता ने कहा कि लोग मतदाता सूची हेतु मांगे जा रहे दस्तावेज को लेकर उहापोह में है। केंद्र और राज्य सरकार की नीति के साथ चुनाव आयोग के नियम आम जन के समझ से परे है।
ग्रामीणों ने अधूरी पड़ी नल-जल योजना के कारण स्वच्छ जल की भारी समस्या रखी। इसके अलावा नली-गली की समस्या से गंदगी और आवागमन में दिक्कत को बताया। बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक राजनैतिक अभियान नहीं, बल्कि जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुँचाने का प्रयास है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी चुनावी घोषणापत्र में इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से शामिल करेगी और सत्ता में आने पर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेगी। यात्रा में कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। बसपा विधानसभा प्रभारी रौशन पासवान, विधानसभा अध्यक्ष मदन दास आदि शामिल रहे।
Leave a Reply