
परैया:- मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव। मुन्ना चौधरी के पुत्र की मौत नदी में डूबने से हो गई थी। इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. विधायक विनय कुमार यादव ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाठस बढ़ाया। परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा देते हुए विधायक ने उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व मुखिया ज्योति रंजन, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, संजय चौधरी,अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply