बालू खनन से बने गढ्ढे में डूबने से बच्चे की मौत


परैया प्रखंड के मंझियामा पंचायत स्थित रामडीह गांव के एक बच्चे की मौत रविवार शाम मोरहर नदी में बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने से हो गई। बच्चे की पहचान रामडीह गांव में मुन्ना चौधरी के आठ वर्षीय इकलौते पुत्र अंकुश कुमार से हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार बच्चे नहाने के लिए नदी में गए। जहां बालू खनन से बने गहरे गड्ढे में अचानक सभी डूबने लगी। जिसमें तीन बच्चे किसी तरह बाहर निकलकर गांव की ओर जाकर शोर मचाया। ग्रामीणों बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूदे।काफी खोजने के बाद बच्चे को गड्ढे से निकाला जा सका। बच्चे को लेकर परिजन परैया अस्पताल गए। जहां से बच्चे को गया मगध मेडिकल रेफर किया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत बताया।
घर के इकलौते पुत्र के निधन से पूरा परिवार दुखी है।घटना को लेकर पूर्व मुखिया ज्योति रंजन ने इसे बालू संवेदक की लापरवाही बताई।जिसके द्वारा सरकार के गाइड लाइन को दर किनार कर नदी में बालू का निर्धारित गहराई से ज्यादा खनन किया गया।बाद में इसे भरने का काम भी नहीं किया गया।जिसके कारण ऐसी घटनाएं घट रही है।जिसके शिकार गरीब परिवार के बच्चे हो रहे है।