एससी एसटी के आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर (गया) : थाना क्षेत्र के अमौर निवासी राणा सिंह उर्फ रंधीर सिंह को पुलिस ने एससी एसटी मामले में छापेमारी कर घर से गिरफ्तार की। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2025 को गांव एक अनुसूचित महिला के घर पर जाकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने एवं मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दिया था। महिला ने राणा सिंह के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई थी। तब से आरोपित गिरफ्तारी के डर से बच रहा था। बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।