थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया

परैया थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की हुई । मुहर्रम पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए ग्रामीणों से चर्चा की गई। निर्धारित रूट के अनुरूप जूलुश निकालने की बात हुई। मुहर्रम जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। सोलरा,दखनेर,परैया बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। बैठक में अंचल अधिकारी केशव किशोर ने कहा कि सभी संवेदनशील गांव व कस्बों में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त की जाएगी। जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। थानाध्यक्ष सर्व नारायण ने कहा कि चिन्हित लोगों को खिलाफ धारा 107 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है।बैठक में जिला परिषद सदस्या सरिता कुमारी,अजतमगंज सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव,सतीश कुमार सरपंच मंगरावा,मँझियावां पंचायत के सरपंच श्रीमति मालती देवी सरपंच, कृष्णजीत कुमार अकेला पंसस,मो नौशाद,मो चांद, इरफान अंसारी, मो कयूम अंसारी,अजीत कुमार,देव कुमार चौधरी,मो मुस्तफा सहित अन्य लोग मौजूद थे।