फतेहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई,डीजे पर रोक

फतेहपुर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इसमें शांति और सौहार्द्र के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने किया। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सभी समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम में डीजे पूर्ण प्रतिबंध है। वहीं फतेहपुर प्रभारी सीओ रंजीत कुमार ने बताया  कि मोहर्रम शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। बैठक में शांति समिति के सदस्य,बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य, एवं अन्य लोग मौजूद थे।