
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेलागंज संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के दल ने प्रखंड के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के नेतृत्व में आये अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के बेलागंज में होने वाले संभावित कार्यक्रम को लेकर कई कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारियों के दल ने बेलागंज पड़ाव मैदान,पाली गांव स्थित कृषि फार्म एवं बेलागंज बाईपास के समीप स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार,सदर एसडीओ क्रिशलय श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल, डीएसपी रवि प्रकाश सिंह साहित स्थानीय स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल थे। अधिकारियों संभावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के स्थल निरीक्षण के बाद बेलागंज बासियों में एक उत्साह का संचार हो गया है। लोगों का कहना है यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बेलागंज में होती है। तो बेलागंज बासियों के लिए गर्व की बात है। लोगों का कहना है कि आजादी के बाद पहला कोई पहला प्रधानमंत्री होंगे। जो बेलागंज की धरती पर आएंगे।
Leave a Reply