बिजली की चपेट में आने से एक युवती व दो व्यक्ति समेत एक मवेशी हुआ घायल,इलाज है जारी

परैया थाना क्षेत्र के इगुनी टोला महाराजगंज में बिजली के चपेट में आने से दो दिन में तिन लोग हुए घायल। बीते सोमवार को रामजी यादव की पुत्री नेहा कुमारी बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आज बिजली के तार के चपेट से दो व्यक्ति एवं एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों की पहचान महेंद्र यादव और रामस्वरूप प्रजापत कि रूप में हुई है। दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में किया जा रहा है।इस घटना में महेंद्र यादव का एक मवेशी घायल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी बिजली का तार जर्जर हो गया है।  जर्जर तार कि सूचना कई बार बिजली विभाग के अधिकारी को दि गई है। हालांकि अभी तक बिजली कि तार को बदला नहीं गया है। कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।