10 जुलाई से वाणावर पहाड़ में शुरू होगा श्रावणी मेला, डीएम एवं एसपी ने पहाड़ी का किया निरीक्षण

मंगलवार के दिन जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ,एसपी विनीत कुमार समेत जिले के कई पदाधिकारी ने श्रावणी मेला 2025 को लेकर वाणावर पहाड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारीयो ने पहाड़ी इलाका के पाताल गंगा से मंदिर जाने वाले रास्ते का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।वही हथियाबोर इलाके में बन रहे रोपवे निर्माण का जायजा लिया ।जिलाधिकारी ने बताया कि वाणावर पहाड़ में 10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होगा। जो एक माह तक चलेगा ,वही मेला को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है पहाड़ी इलाके में कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। मंदिर जाने वाले रास्ते की रेलिंग सीढ़ी की मरमती की जा रही है।पहाड़ी इलाका में साफ सफाई ,पेयजल ,लाइट,शौचालय समेत कई सुविधा बहाल किया जा रहा हैं। मौके पर एसडीओ राजीव रंजन एडीएम एसडीपीओ ,बीडीओ ,सीओसमेत जिले एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी मौजूद थे। बताते चले कि वाणावर पहाड़ में हर वर्ष श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है मेले में बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचकर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया करते हैं