
वजीरगंज(गया); थाना क्षेत्र के करजरा पंचायत अंतर्गत बहेरा में मंगलवार की सुबह धनंजय प्रसाद के मकान की दीवार गिर गई। इस घटना में दीवार से दबकर अधेड़ किसान कपिल देव प्रसाद यादव की मौत हो गई। उनकी उम्र 58 वर्ष थी। मौत की पुष्टि पंचायत के मुखिया राजकुमार शर्मा ने की है। पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सुपुर्द कर दी जिसके बाद उनकी अंतेष्टि की गई। उनके पुत्र गुलाब प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे वे मवेशियों को खिलाने के लिए भूसा लेकर अपने गौशाला की ओर जा रहे थे, तभी दीवार गिर गई जिसमें वे दब गए। गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए तब उनके शरीर का कुछ भाग बाहर दिखा, जिससे लोगों को किसी के दबने का आभास हुआ। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तब वे गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए थे। उसी अवस्था में उन्हें इलाज के लिए एएनएमसीएच गया ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। दीवार पुरानी थी जो वर्षा से हुए जल जमाव के कारण गीर गई। इस संबंध में प्रभारी अंचल अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति के लिए अनुशंसा भेजी जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि मृतक का आश्रित को तत्काल बीस हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना से सहायता प्रदान की जाएगी। मुखिया राजकुमार शर्मा एवं पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने अंत्येष्टि के लिए सहयोग राशि प्रदान किए।
Leave a Reply