अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस।

डोभी पटना राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज बाईपास के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। जो शर्ट एवं फैट पहना हुआ था। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। और पुलिस विभिन्न माध्यमों से पहचान करने में जुटी है।शव को 72 घंटा सुरक्षित रखा जाएगा।