
भारत सरकार नई दिल्ली जनजातीय कल्याण विभाग के उप निर्देशक शिल्पा तनेजा शनिवार को फतेहपुर प्रखंड के बिरहोर टोला जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान बिरहोर की जीवन शैली को परखा और जनजाती से बहुत सारी बाते की। बिरोहर को मिली सुविद्या से परिचित होते हुए उप निर्देशक ने बिरहोर जाती को जनजातीय गौरव वर्ष योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आप सबो को केंद्र सरकार ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध करेगी। इससे आपके जीवन मे बदलाव आएगा। उप निर्देशक के हाथों आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक आदि का वितरण कराया गया। उप निर्देशक ने बिरहोर जाती के जीविकोपार्जन की व्यवस्था को काफी बारीकी से परखा और पदधिकारियो को अवगत कराया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ शशि भूषण साहू, बीडब्लूओ, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत साव सहित अन्य साथ रहे।
Leave a Reply