
टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बाघाबिगहा गांव निवासी अनुज पासवान 30 वर्ष पिता बालेश्वर पासवान को शुक्रवार की रात बदमाशो ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। घात लगाए बदमाशो ने उस समय ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जब अनुज ढिबर बाजार से घर बाघा बिगहा बाइक से जा रहा था। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अनुज के शरीर मे कई जगह गोली लगी है। घटना के बाद स्वजन एवं ग्रामीण टनकुप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया एएनएमसीएच रेफर कर दिया। स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शुक्रवार को चिकित्सक ऑपरेशन कर गोली को निकाला है। स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है। टनकुप्पा सीएचसी के चिकित्सक डा. वचस पति त्रिपाठी ने बताया कि अनुज पासवान को शरीर मे तीन गोली लगी है। कई जगह पर छर्रा लगी है। घटना की सूचना के बाद टनकुप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटी है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस करहनीबाग गांव में
छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि गोली मारकर हत्या करने के प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना स्थल से एक बाइक एवं खोखा बरामद की गई है। घायल को होश आने पर फर्द ब्यान लेकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जाएगी। इससे पहले गिरफ्तारी के लिए निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।
Leave a Reply