गया। साफ-सुथरा हो गया अभियान के तहत नगर आयुक्त द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सुबह में किया गया निरक्षण। निरक्षण की शुरुआत गया रेलवे स्टेशन वाले वार्ड 16 से की गई। गया रेलवे स्टेशन एक मुख्य स्थल है शहर का एवं इसके इर्द गिर्द सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना सफाई अभियान का एक अहम पहलू है।वार्ड 16 में स्वच्छता पदाधिकारियों के साथ भ्रमण किया गया एवं वैसे स्थानों का निरक्षण किया जो स्वच्छता के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थान है। Garbage Vulnerable Point को देखा गया जहां वार्ड 15 एवं 16 के स्थानीय लोग कचरा डंप कर देते है। एक समस्या पाई गई कि कई लोग गाय पालते हैं परंतु उनके पास गायों को रखने का प्रयाप्त जगह नहीं है। जिस कारण वह गाय को आवारा भ्रमण के लिए छोड़ देते है। Garbage Vulnerable Point पर भी 20 के लगभग गाय पाई गई। इसके साथ ही, गाय के गोबर को सीधे नाले में बहा देते हैं जिस से की नाला जाम हो जाता है जिसके कारण पूरे इलाके के जल निकासी में संकट पैदा हो जाती है। इसको लेकर नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे सभी लोगों को वार्ड वार चिन्हित किया जाए एवं वार्ड वार एक सूची तैयार की जाए। गत बैठक में बोर्ड के निर्णय के आलोक में इन सभी लोगों पर निरंतर 1000 रुपए का fine किया जाए। साथ ही, वार्ड वार, निगम के द्वारा सूची सार्वजनिक की जाएगी जिसमें वार्ड वार वैसे लोगों का घर और नाम चिन्हित हो जिनके द्वारा अपने घर या संस्थान के कचरे को सीधा नाला या रास्ता में डंप किया जा रहा है और पूरे इलाके में गंदगी फैलाई जा रही है।साथ में ,उन सभी लोगों पे कितना जुर्माना लगाया गया है वो भी अंकित हो।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का भी निरक्षण किया गया। कुल 3 टीम पूरे वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कारगर पाई गई। घर भ्रमण के दौरान देखा गया कि कई जगह QR code खराब हो गए हैं। वैसे सभी घरों को चिन्हित कराया गया और एजेंसी को निदेशित किया गया की जल्द से जल्द उन सभी घरों में QR code अधिष्ठापित कर दें। सफाई जमादार ने बताया कि कुल 600 घर इस वार्ड में चिन्हित है एवं इन सभी से कचरा का उठाव हो रहा है। घर एवं दुकानों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से नगर आयुक्त द्वारा इसकी जांच की गई। मोहल्ले के लोगों के द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य संतोषजनक बताया गया। डोर टू डोर में एक सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिसका एक दिन का भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया।
स्टेशन स्थित निगम के स्टोर का भी निरक्षण किया गया और वहां गाड़ियों एवं स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई।साथ ही देवघाट,विष्णुपद मंदिर एवं फल्गु नदी के घाट की सफाई की भी समीक्षा की गई। स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अभी कैंप मोड में वहां सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की शिकायत ना हो।
Leave a Reply