संजय दूसरी बार बने परैया भाजपा मंडल अध्यक्ष

परैया प्रखंड स्थित डाकबंगला परिसर में बुधवार संध्या भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार ने की. बैठक में गुरुआ विधानसभा के तीन मंडल के मनोनित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जिसमें परैया मंडल से पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार, गुरुआ के दक्षिणी मंडल से मंटू कुमार सिंह, गुरारू दक्षिणी मंडल से राणा रंजीत सिंह को मनोनीत किया गया. जिसके बाद उपस्थित नेता और कार्यकर्ता ने सभी नए अध्यक्षों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. मनोनीत मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विनय कुशवाहा, परैयाखुर्द मुखिया सुनील कुमार, अनिल शर्मा, आनंदी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदेशवर मांझी, बृह्मचारी यादव आदि ने सम्बोधित किया. सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखा और उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की. बैठक में भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुनिया देवी, जय सिंह, संतोष पांडेय, राघवेंद्र कुमार, पप्पू पासवान, मुकेश भदानी, योगेंद्र शर्मा, आयुष कुमार आदि शामिल हुए.