आम सभा का आयोजन किया गया

परैया प्रखंड के करहट्टा पंचायत में आम सभा का आयोजन शुक्रवार को हुआ। मुखिया अरुणोदय मिश्र की अध्यक्षता में हुई सभा में पंचायत के प्रतिनिधि और आम ग्रामीण शामिल हुए। उपस्थित ग्रामीणों से सरकार द्वारा सुचारु योजनाओं को लेकर परिचर्चा की गई। मुख्य रूप से पंचायत सचिव के पास वार्ड सदस्य और ग्रामीण ने योजनाओं को दर्ज कराया। इसके अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पास लेबर कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही गई। उपस्थिति प्रतिनिधियों के साथ आमजन ने आम सभा और ग्राम सभा में लिए गए निर्णय और चयनित योजनाओं के कियांवयन नहीं होने पर पंचायती राज विभाग के कार्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। वहीं आम सभा के माध्यम से मुखिया, पंचायत समिति,सरपंच आदि ने मुख्यमंत्री को प्रगति यात्रा में करहट्टा पंचायत के भ्रमण का आग्रह किया। आम सभा में सरपंच कृष्णा यादव, पंचायत समिति मालो देवी, रंजय दास के अलावा सभी वार्ड सदस्य व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।