मृतक के परिजन से मिले राजेश पांडे

गुरुवार को हम से के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे ने विभिन्न गांव का दौरा अपने सहयोगियों के साथ किया।जहां डाक विभाग से सेवानिवृत परैया बाजार के छेदी प्रसाद की मृत्यु पर परिजनों से मिलकर गहरा दुःख व्यक्त किया।वहीं बाजार के ही मृत्युंजय कुमार की माता जी के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक जताया।उसके बाद परैयाखुर्द पंचायत स्थित बिसो गांव जाकर वार्ड सदस्य संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव की मौत पर दुःख व्यक्त किया। पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया।ज्ञात हो कि सुरेश यादव को मौत रविवार दोपहर में अचानक तबियत खराब होने से हो गयी थी।राजेश पांडे के साथ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गुरारू राजदेव कुमार,डॉ लालजी प्रसाद,व्यवसायी मुकेश भदानी,सुरेंद्र यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।