भाजपा गया जिला कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापक नेताओं में से एक रहे स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती शताब्दी समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा और अधिवक्ता मुकेश शर्मा सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार तन्नी तथा संचालन जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्व वाजपेयी चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी जी न केवल भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक नेताओं में से एक थे, बल्कि उन्होंने देश की राजनीति में एक नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में भारत ने परमाणु शक्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की और कूटनीतिक दृष्टि से विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया और अपनी ओजस्वी वाणी और कविताओं के माध्यम से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया। वहीं अपने संबोधन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने वाजपेयी जी की दूरदर्शिता और आदर्शों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ किया और राजनीति को सेवा का माध्यम माना। पूर्व सांसद रामजी मांझी और जिले वरिष्ट अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने वाजपेयी जी की सादगी, त्याग और समर्पण को याद करते हुए कहा कि वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों और उनकी कविताओं का पाठ किया गया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर संगठन और समाज की सेवा करनी चाहिए। वहीं कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार तन्नी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वाजपेयी जी के योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, कार्यालय मंत्री राजेश कुमार शर्मा, डॉ अनुज कुमार, संपूल देवी, रंजन सिंह, कमल सिन्हा, राजेश चौधरी, संतोष सिंह, सरजू ठाकुर, संजू साह, रूपेश कुमार वर्मा, दयानंद गिरी, संजय दास, विनोद पासवान, अमित पासवान, मिथिलेश मांझी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply