पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

समहुता। समहुता निवासी अर्जून कुमार साह के 75 वर्षीय पिता गोपाल साह के निधन पर उनके पैतृक घर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गय़ा।इस मौके पर दिवगंत गोपाल साह की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं इनके जीवनी पर चर्चा की गई।मौके पर बड़े पुत्र अर्जुन साह ने कहा कि मैं हमेशा आपके सद्कर्मों और आदर्शों पर चलकर,आपके सामाजिक कार्य और प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर औऱ आपके द्वारा दिखाए गए रास्ते और संस्कारों को साथ लेकर हमेशा आगे बढ़ता रहूँगा।इस मौके पर अर्जुन साह,भोला साह,पिंटू साह, राजकुमार साह,संजय साह,सुनील कुमार साह,अरविंद साह,बबन साह,गोविंद कुमार, सुरेन्द्र कुमार,मनोज कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, प्रकाश कुमार, विनीत कुमार,अजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।