Breaking news:- बस और बाइक की हुई टक्कर,दो लोग गंभीर रूप से घायल,गया रेफर

फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के पास बस और बाइक में हुई टक्कर। बाइक चालक एवं बाइक सवार हुए घायल। दोनों को इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायल दोनों युवक बारताड़ गांव के रहने वाला हैं। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। मौके पर से बस चालक बस लेकर फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरदला पुलिस ने बस को जब्त कर लि है।