फतेहपुर में फिर से सक्रिय हो रहे बाइक चोर गिरोह, जितनी भी गश्ती कर ले साहब हम तो करेंगे बाइक चोरी

फतेहपुर में आए दिन चोर बाइक चोरी की घटना को दे रहे हैं

फतेहपुर में एक बार फिर बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। पलक झपकते ही बाइक को लेकर गिरोह नौ ग्याहर हो जाते है। भुक्तभोगी के शिकायतों के बाद भी चोर गिरोह को चिन्हित करने में फतेहपुर पुलिस विफल साबित हो रही है। खास बात तो यह है कि बाइक चोर क्षेत्र के घनी आबादी व सीसीटीवी के सामने से ही बड़ी आसानी से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। अधिकांश बाइक पुरानी होने की वजह से उनका लॉक जल्दी खराब हो जाता है। जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से चोरी कर लेते है। ऐसी घटना आए दिन होती रहती है। भुक्तभोगी शिकायत करते रहते है। बाइक चोर चोरी करते रहते है। दिन रात पुलिस गश्ती करने के बावजूद भी चोरों को पकड़ नहीं पा रही है। लोगों का कहना है कि साहब गश्ती करते रहते है और चोर चोरी।

वहीं आज फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय से एक बाइक चोरी हुई है। आवेदन कर्ता ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में कुछ काम से आये थे। हम अपनी बाइक को मुख्यालय कैंपस में लगा दिए थे। और काम कराने चले गए। काम खत्म कर के आये तो देखें कि बाइक नहीं है। लोगों से पुछ ताछ किये। हालांकि कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद फतेहपुर थाना में लिखित आवेदन दिए हैं।