फतेहपुर प्रखंड के सलैया कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रहीस यादव एवं नौडीहा झुरांग पंचायत के बड़गांव गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद मिराज अंसारी को कोलकाता के एसटीएफ ने आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके में एक गेस्ट हाउस में दोनों ठहरें हुए थे। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से दो ऑटोमैटिक फायर आर्म्स के साथ लोडेड मैगजीन और करतूत जब्त की गई है। दोनों हथियार के साथ गया से कोलकाता आए थे। इन हथियारों के साथ ये दोनों कोलकाता क्यों आये थे एसटीएफ की टीम इन से पूछताछ कर रही है। वही आज दोनों आरोपियों को बंसाल कोर्ट में पेश किया जायेगा।
पूर्व मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद मिराज अंसारी पहले भी कई कांडों में जेल जा चुके हैं।
Leave a Reply