बिजली आपूर्ति के जेई पर जानलेवा हमला

वजीरगंज (गया); थाना क्षेत्र के बिच्छा गांव में बुधवार को बिजली आपूर्ति के जेई दीपक कुमार पर जानलेवा हमला हुआ ।उन्हें बदमाशों के समूह ने घर में बंद करके बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। सहायक विद्युत कर्मि उन्हें इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद एएनएमसीएच रेफर कर रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार उनके एक हाथ एवं पैर टूट गया है तथा आंतरिक चोट भी काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति संबंधी व्यवस्था देखने एवं मीटर रीडिंग जांच करने के उद्देश्य से बिछा गए थे। वहां एक आटा चक्की मिल संचालित था जिसके संचालक अपने सहयोगियों के साथ हमें दबोच लिया और लाठी डंडे एवं रेड से हमला कर दिया। वे सभी हमलावर पंद्रह बीस की संख्या में थे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है,अभी वे इलाज के लिए एएनएमसीएच में भर्ती हैं। फर्द बयान मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।