ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान नेहालपुर शेखपुरा गांव निवासी स्व महेंद्र सिंह के 55 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में किया गया है। जो डब्ल्यूएचओ में चालक के पद पर कार्यरत थे और छुट्टी में अपने घर शेखपुरा आए हुए थे। रविवार की सुबह लगभग दस बजे शेखपुरा गांव के समीप मानव रहित क्रॉसिंग को पार करने के दौरान घटना हुई और ट्रेन के चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। ग्रामीण और परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ लेकर चले गए।