मेजर रक्षित देशपांडे सहित विद्यार्थियों ने बोधगया मंदिर में किया दर्शन

गया। भारतीय थल सेना के सद्भावना कार्यक्रम के तहत अरुणाचल प्रदेश के छात्रों का एक दल राजगीर भ्रमण के पश्चात शुक्रवार को बोधगया पहुंचा।दल का नेतृत्व मेजर रक्षित देशपाण्डे द्वारा किया गया। बोधगया स्थित पर्यटक सूचना केंद्र के पर्यटन अधिकारी मनमोहन कुमार द्वारा पर्यटन साहित्य एवं सोवेनियर देकर उनका स्वागत एवम सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों का यह दल अरुणाचल प्रदेश के जेमिथान्ग गाँव से आया है।पर्यटन विभाग के सहयोग से उन्हें महाबोधि मंदिर सहित बोधगया के सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया। मेजर रक्षित देशपांडे सहित सभी विद्यार्थियों ने बोधगया के महाबोधि मंदिर,80 फिट बुद्ध मूर्ति, भूटानी मंदिर,जापानी मंदिर एवम अन्य स्थलों का भ्रमण किया।अगले दिन ये दल कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएगी।