फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन को विजिलेंस टीम ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर एसडीओ कार्यालय के समीप की गई। सूत्रों के अनुसार, बीडीओ ने एक पंचायत समिति योजना की राशि पास करवाने के एवज में फतेहपुर के उपप्रमुख रणधीर यादव से 70 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत के बाद विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा राहुल रंजन फतेहपुर से पहले टनकुप्पा में प्रशिक्षु बीडीओ रह चुके थे। उसके बाद 17 महीने से फतेहपुर में योगदान दे रहे थे। औरंगाबाद जिले के रहने वाले राहुल की शादी फरवरी में तय थी। लेकिन रिश्वतखोरी के इस आरोप ने उनकी छवि को बड़ा धक्का दिया है। इस घटना के बाद पूरे फतेहपुर प्रखंड में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना यह मामला अब बड़े प्रशासनिक सवाल खड़े कर रहा है।
Leave a Reply