शनिवार की रात थाना क्षेत्र के धनामा गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लगभग आठ लाख के ज्वेलरी सहित 50 हजार रूपया नगद चोरी करने में कामयाब हो गया। हालांकि चोरी की घटना के दौरान गृहस्वामी अपने बेटे के साथ घर में हीं सो रहे थे। कोई महिला घर में नहीं थी। महिलाएं किसी कार्यक्रम में भाग लेने अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी। घर में एक बुजुर्ग गृहस्वामी और उसका एक विकलांग बेटा था। मौके के तलाश में रहे चोर छत के सहारे घर में घुसा और तीन कमरों में रखे गोदरेज, अटैची और बक्शा का ताला और लॉक तोड़कर लाखों की समाप्ति चोरी कर ली। घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी मो तौकीर अहमद ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित गृहस्वामी मो तौकीर अहमद ने बताया कि घर की सभी महिलाएं एक समारोह में शामिल होने एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। घर में मैं खुद और एक विकलांग बेटा शनिवार की रात खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब उठा तो सभी कमरे का गेट खुला था। घर में जाकर देखा तो सारा सामान यत्र तत्र बिखरा पड़ा था। गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें से सारा गहना जेवर गायब था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच बेलागंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच के मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं उक्त घटना को लेकर भाकपा माले के युवा नेता मो शेरजहां ने कहा कि ठंड बढ़ते ही चोरों का आतंक शुरू हो जाता है। इलाका में हर साल एक ही तरह के पैटर्न देखने को मिलता है। ठंड में चोरों का तो तैयारी रहती है लेकिन प्रशासन का कोई ठोस तैयारी नहीं रहती है।
ठंड में गांव के लोग डर दहशत में जीते हैं। माले नेता ने जिला प्रशासन से अपील किया है कि इस तरह के घटना को नकेल कसने के पुलिसिया गतिविधि दुरूस्त किया जाए। ज्ञात हो कि जब इलाका में चोरी की घटना बढ़ती है तो आम राहगीरों को भी देर रात चलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आम राहगीरों को भी चोर–चोर हल्ला करके लोग पीटना शुरू कर देता है।
इस प्रकार के कई घटनाएं थाना क्षेत्र में पूर्व में भी प्रकाश में आ चुकी है।
Leave a Reply