फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू रामसहाय उच्च विद्यालय परिसर के सभामंच पर बुधवार को फतेहपुर प्रखंड जदयू की कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्षो के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रण विजय कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच अगामी सात दिसम्बर को जिले के भुसुंडा मैदान में आयोजित होने वाली जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी एवं सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुआ। सर्वसम्मति से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया। मौके पर बोधगया विधानसभा प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार वर्मा,प्रदेश महासचिव कैलाश पासवान,जिला महासचिव पप्पू मालाकार,दुलारी देवी,कलीम अहमद,मो. मिनहाज, अरविंद कुमार,पप्पू यादव,महेश यादव,अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply