बेलागंज में शांतिपूर्ण तरीके से पैक्स चुनाव संपन्न

बेलागंज में मंगलवार को हुए नौ पैक्स में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान प्रक्रिया के बाद से हीं मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिली। वहीं मतदान केंद्रों के अलावे पुलिस इलाके में गश्त करते रही। स्थानीय स्तर पर हो रहे इस चुनाव को लेकर लोगों में गहमागहमी थी। प्रत्याशी अपने समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर ले जाने में व्यस्त थे। वहीं कई मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में त्रुटियां पाई गई। कहीं जीवित मतदाता को मतदान सूची में मृत घोषित कर दिया गया है। तो कहीं एक हीं मतदाता के तीन तीन नाम एक हीं मतदाता सूची में अंकित पाया गया। जिसे लेकर भी लोगों में ऊपापोह की स्थिति बनी रही। मतदान समाप्ति के उपरांत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी नौ पैक्सों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जहां कुल 59.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसकी मतगणना बुधवार की सुबह आठ बजे से प्रखंड मुख्यालय में शुरू होगी।