सड़क दुघर्टना में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

सोमवार की शाम बेलागंज टिकारी सड़क मार्ग पर अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप एक अनियंत्रित बस के चपेट में आ जाने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोग और डायल 112 की पुलिस के सहयोग से तत्काल सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बिक्रम बिगहा गांव निवासी प्रमोद कुमार उर्फ भोला के रूप में किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार घायल युवक की हालत चिंताजनक बताई जाती है।